IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी प्रकिया नवंबर के अंत में होनी है. जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया है वो बेसब्री नीलामी का इंतजार कर रहे हैं. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है और रातों रात वे करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलानी से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया है. ये फैसला काफी हैरानी भरा है.
ऑक्शन में शामिल नहीं होगा ये दिग्गज
अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी में लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है. खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के इंतजार में हैं लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहम ऐलान किया है. स्टोक्स ने कहा है कि वे मेगा नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. इसकी वजह उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना बताया है. लेकिन वास्तव में इसका एक दूसरा बड़ा कारण हो सकता है.
बीसीसीआई का खौफ
बेन स्टोक्स के आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से बाहर होने का कारण टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना नहीं बल्कि बीसीसीआई द्वारा बनाया नया नियम है. दरअसल, बीसीसीआई ने एक नियम बनाया है जिसके मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेने और किसी टीम द्वारा खरीदे जाने के बाद अचानक लीग से बाहर होने का फैसला लेता है तो उसे 2 साल के लिए लीग से बैन कर दिया जाता है.
इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा पूर्व में करते रहे हैं. बेन स्टोक्स के साथ भी हाल के दिनों में इंजरी एक बड़ा इश्यू रहा है. ऐसे में अगर नीलामी में बिकने के बाद वे लीग से बाहर होने का फैसला निजी कारण की वजह से करके हैं तो उन्हें बैन किया जा सकता है. इसलिए उन्होंने पहले ही ऑक्शन से बाहर होने का फैसला किया है. वे पिछले ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं थे.
लगा चुके हैं 2 शतक
आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन वे लगभग पूरे सीजन खराब हेल्थ की वजह से बाहर बैठे रहे. वैसे स्टोक्स का आईपीएल करियर शानदार रहा है. वे अबतक राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सीएसके का हिस्सा रहे हैं. अबतक 2017 से 2023 के बीच खेले 45 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए स्टोक्स ने 935 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: दूसरी पारी में भी जडेजा की घातक गेंदबाजी, मुंबई टेस्ट में जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, उसे खरीदेगी CSK और बनाएगी अपना कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट!