Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों का अनसोल्ड रहना है तय, कभी बजता था इनके नाम का डंका

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जहां रिकॉर्डतोड़ बोली लगेगी, वहीं कुछ खिलाड़ियों को खरीददार मिलना मुश्किल है. इस आर्टिकल में 3 अनुभवी प्लेयर्स के बारे में जानते हैं, जिनका अनसोल्ड रहना तय ही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 MEGA AUCTION JAMES ANDERSON AMIT MISHRA PIYUSH CHAWLA

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: साउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, लिस्ट में कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्हें खरीददार मिलना मुश्किल है. इसमें कुछ युवा हैं, तो कुछ अनुभवी... आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 दिग्गज उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों को खरीददार मिलना नामुमकिन

अमित मिश्रा 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का आता है. अमित साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं. एक समय था, जब उनका नाम आईपीएल के लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाजों की सूची में टॉप पर रहता था, लेकिन इस मेगा ऑक्शन में शायद ही उनके नाम पर कोई बोली लगाए.

अमित मिश्रा 42 के साल के हो चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में भी एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल में 162 मैच खेले और 23.82 की औसत के साथ कुल 174 विकेट चटकाए.

पीयूष चावला

लिस्ट में अगला नाम एक और लेग ब्रेक स्पिनर पीयूष चावला का आता है. पीयूष पीछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और टीम के लिए उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन इस बार टीम ने उनको रिटेन नहीं किया.

साथ ही चावला की उम्र भी 36 की हो गई है. पीयूष चावला भी घरेलू क्रिकेट से दूर हैं और उनकी फिटनेस भी पहले जैसी नहीं है. अनुभवी खिलाड़ी ने आईपीएल के 192 मैचों में 26.6 की औसत के साथ कुल 192 शिकार किए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 43 मैचों में कप्तानी करने वाला क्रिकेटर बनेगा KKR का नया कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

जेम्स एंडरसन

लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम दिग्गज इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आता है. एंडरसन ने इसी साल जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है और पहली बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भी दर्ज करवाया है.

एंडरसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है. एंडरसन भी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह उनकी बढ़ती और 10 साल से टी20 क्रिकेट ना खेलना हो सकता है. जिमी ने साल 2014 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था. 42 साल के जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच खेले और 18 लिकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में आया गोविंदा का हैंडसम दामाद, KKR से है बहुत गहरा रिश्ता

IPL 2025 ipl ipl-updates आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi amit mishra Latest IPL Updates James Anderson Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment