IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होगा. इसमें 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें एक ऐसे गेंदबाज का नाम शामिल है, जिसका नाम देखकर हर कोई हैरान रह गया. चूंकि ये विदेशी गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है और आज से पहले उसने कभी भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया.
ऑक्शन में आया दिग्गज पेसर
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होकर जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा हैरान किया है, उसका नाम है जेम्स एंडरसन. जी हां, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज एंडरसन ने मेगा ऑक्शन के लिए नाम ड्राफ्ट किया है. आ तक पेसर ने किसी भी विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड की वैलिटी ब्लास्ट लीग में हिस्सा लिया है.
अब एंडरसन इंग्लैंड के बाहर टी20 क्रिकेट लीग खेलने के इच्छुक दिख रहे हैं. उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ मेगा ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन पर कौन सी टीम बोली लगाती है.
आंकड़ें हैं लाजवाब
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 350 पारियों में 26.45 के औसत से 704 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने 194 वनडे मैचों में 29.22 के औसत से 269 और 19 T20I मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. जुलाई 2024 में ही इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
10 साल से नहीं खेला कोई T20I
जेम्स एंडरसन की छवि टेस्ट बॉलर की है, क्योंकि वह लंबे वक्त से इसी फॉर्मेट में अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच करीब 10 साल पहले खेला था, जब उन्होंने 2014 में आखिरी बार वैलिटी ब्लास्ट में हिस्सा लिया था. इसलिए जब उन्होंने IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए नाम ड्राफ्ट किया तो हर कोई हैरान रह गया. अब देखने वाली बात होगी कि इस गेंदबाज के अनुभव का फायदा कौन सी टीम उठा सकेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं 24 साल के थॉमस जैक ड्रेका? मेगा ऑक्शन में जिसके रजिस्ट्रेशन की है सबसे ज्यादा चर्चा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा!