Advertisment

Jaydev Unadkat Creates History: जयदेव उनादकट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सारे दिग्गज रह गए पीछे

Jaydev Unadkat Creates History: जयदेव उनादकट ने आईपीएल नीलामी में इतिहास रचते हुए 13वीं बार बिकने का रिकॉर्ड बनाया. वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें इतनी बार आईपीएल नीलामी में खरीदा गया है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Jaydev Unadkat Creates History

Jaydev Unadkat Creates History: जयदेव उनादकट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सारे दिग्गज रह गए पीछे

Advertisment

Jaydev Unadkat Creates History:आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके, जिसमें 10 टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में संप्नन हुई. इस बार की नीलामी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. नीलामी के आखिर में, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में फिर से अपनी टीम में शामिल किया. किसी और टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई .

लगातार 13वीं बार नीलामी में बिके जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट ने आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उनादकट नीलामी में 13वीं बार बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को 10 बार से ज्यादा नीलामी में नहीं खरीदा गया है. 2011 में पहली बार आईपीएल में आए उनादकट 2012 और 2021 को छोड़कर हर साल नीलामी में बिके हैं. खास बात ये है कि वह कभी भी अनसोल्ड नहीं हुए.

कई टीमों के लिए खेले चुके हैं उनादकट 

उनादकट ने अब तक आईपीएल में आठ टीमों के लिए खेला है. यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड है. 

  • 2011: कोलकाता नाइट राइडर्स (1.5 करोड़)
  • 2013: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2.4 करोड़)
  • 2014-2015: दिल्ली डेयरडेविल्स (2.8 और 1.1 करोड़)
  • 2016: कोलकाता नाइट राइडर्स (1.6 करोड़)
  • 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (30 लाख)
  • 2018: राजस्थान रॉयल्स (11.50 करोड़ - सबसे बड़ी बोली)
  • 2019-2020: राजस्थान रॉयल्स (8.4 करोड़ और 3 करोड़)
  • 2022: मुंबई इंडियंस (1.3 करोड़)
  • 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (5 करोड़)
  • 2024-2025: सनराइजर्स हैदराबाद (1.6 करोड़ और 1 करोड़)

शानदार करियर

जयदेव उनादकट ने आईपीएल में अब तक 105 मैच खेले हैं और 99 विकेट लिए हैं. हालांकि, वह अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. वह 2017 और 2024 के फाइनल्स में जरूर पहुंचे थे. उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'हमेशा आपको सबक सिखाता...', अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ पर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

 

 

 

 

cricket sports news in hindi Latest Sports news in hindi IPL 2025 mega auction ipl Sports News Sports News Hindi Jaydev Unadkat
Advertisment
Advertisment
Advertisment