RR vs SRH: इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 सेंचुरी, अब IPL के 16वें सीजन में इस खिलाड़ी का हुआ डेब्यू

आईपीएल के 15वें सीजन तक जो रूट कभी किसी ऑक्शन में नहीं बिके थे. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में भी किसी टीम ने उनमें दिचलस्पी नहीं दिखाई थी और वह पहली बार में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे राउंड में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ म

author-image
Roshni Singh
New Update
Joe Root, IPL

Joe Root, IPL( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

RR vs SRH, Joe Root IPL 2023: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से जीत हासिल की. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने अपने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में एसआरएच ने 6 विकेट गंवाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में राजस्थान के प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए गए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को इस मुकाबले में आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला.

पहले अनसोल्ड रहे थे जो रूट

आईपीएल के 15वें सीजन तक जो रूट कभी किसी ऑक्शन में नहीं बिके थे. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में भी किसी टीम ने उनमें दिचलस्पी नहीं दिखाई थी और वह पहली बार में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे राउंड में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2023 के आधे मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन जो रूट एक मैच में भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ जो रूट मे आईपीएल में अपना डेब्यू किया. हालांकि उनका इस मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं आई.

यह भी पढ़ें: RR vs SRH: आईपीएल 2023 में खूब चल रहा है यशस्वी जायसवाल का बल्ला, बनाया यह खास रिकॉर्ड

जो रूट का इंटरनेशनल करियर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.  जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में 129 मैचों की 237 पारियों में  50.22 की औसत से 10948 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनका 56.13 का स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं उनके नाम टेस्ट में 29 शतक और 57 अर्धशतक है. जबकि 158 वनडे की 147 पारियों में उन्होंने 50.05 की औसत से 6207 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 86.93 का स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं वनडे में रूट के नाम 16 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है. वहीं उन्होंने 30 टी20 मैचों की 30 पारियों में  893 रन बनाए हैं.

joe-root no ball जो रूट Sandeep Sharma no ball Rajasthan Royals Vs Sunrisers Hyderabad RR vs SRH LIVE oe root IPL 2023 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद no ball rr vs srh match Joe Root ipl debut
Advertisment
Advertisment
Advertisment