Rohit Sharma IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारियों में सभी टीमों जुट गई हैं. हालांकि अभी अगले सीजन के लिए समय है, लेकिन उससे पहले आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. वहीं कुछ वक्त से ऐसी खबरे आ रही हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो सकते हैं. अब LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने आगामी सीजन के लिए भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फ्रैंचाइजी में शामिल होने की अटकलों पर बड़ा बयान दिया है. इसी बीच पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ समय बिताने वाले पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.
जोंटी रोड्स ने की रोहित शर्मा की तारीफ
जोंटी रोड्स पांच बार आईपीएल चैंपियन बनने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा रह चुके हैं. MI ने जब भी खिताब जीता वह टीम के फील्डिंग कोच थे. अब उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की है. जोंटी ने कहा, 'लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के साथ काम करने से मुझे लगा कि मेरे पास दुनिया का सबसे अच्छा काम है. मुझे रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते और क्रिकेट खेलते हुए देखने को मिला. वह काफी अच्छा खेलते हैं.'
रोहित शर्मा के LSG में शामिल होने पर सस्पेंस
हालांकि जोंटी रोड्स को ऐसा नहीं लगता कि टीम को मजबूत बनने के लिए सिर्फ रोहित शर्मा की ही जरूरत पड़ सकती है. जोंटी ने कहा- टीमों का अपना एक बैलेंस होता है और यह टीम में मौजूद खिलाड़ियों से बनता है. मुझे रोहित को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है, लेकिन मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें टीम में आना चाहिए और यहीं से खेलना चाहिए और अचानक से हमें अपना सेटअप बदल देना चाहिए. हालांकि, कौन सा खिलाड़ी हमेशा ही किसी टीम में रहता है. जो भी हो मैं इस टीम को हमेशा अपना समर्थन देते रहने की सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगा.'
केएल राहुल के सवाल पर दिया जवाब
पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज से जब केएल राहुल के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर फैसले नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं एक फील्डिंग कोच हूं और मुझे अभी इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.' केएल राहुल को LSG रिटने करेगी या नहीं यह बड़ा सवाल बड़ा बना हुआ है. इससे पहले बड़ा सवाल यह है कि अगर लखनऊ उन्हें रिटेन करती है तो क्या कप्तानी की भी जम्मेदारी मिलेगी. हालांकि इस सवालों के जवाब आने वाले वक्त में पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: रातों-रात बदले पाकिस्तान के सुर, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सरेआम PM मोदी से की ये अपील