IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी की संभावित तारीख 24 और 25 नवंबर है. यूएई की राजधानी रियाद में इस बार नीलामी में होनी है. इस बार की नीलामी में विकेटकीपर्स पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है. भारतीय विकेटकीपर्स के साथ साथ विदेशी विकेटकीपर्स पर भी इस बार जमकर पैसा बरसने वाला है.
ये विकेटकीपर उतरेंगे नीलामी में
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत, ईशान किशन और केएल राहुल उतरेंगे जबकि विदेशी विकेटकीपर के रुप में जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक नजर आने वाले हैं. ये सभी विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज हैं और सबका आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है. इस वजह से इन सभी के लिए नीलामी में टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है.
ये विकेटकीपर कर सकता है हैरान
विदेशी विकेटकीपर के रुप में जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक पर नीलामी में नजरे रहेंगी ही. लेकिन इनके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश पर भी बड़ी बोली लग सकती है. पिछले 1 साल में ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने टी 20 में अपनी बल्लेबाजी से फैंस और दुनियाभर की टी 20 फ्रेंचाइजियों की नजर है. आईपीएल की टीमों की नजर भी इंग्लिश पर है. इंग्लिश ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 में पिछले 1 साल में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जीतवाए हैं.
रिकॉर्ड पर नजर
29 साल के जोश इंग्लिश ने इस अबतक 26 टी 20 मैच खेले हैं. 25 पारियों में 2 शतक लगाते हुए 679 रन उनके नाम हैं. उनका टॉप स्कोर 110 रन है. टी 20 में इंग्लिश का स्ट्राइक रेट 160 से उपर है जो उनके उपर लगने वाली बोली का कारण हो सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शिखर धवन ही नहीं बल्कि ये 2 दिग्गज भी इस बार आईपीएल में नहीं आएंगे नजर, 2008 से ही फैंस के रहे फेवरेट
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया तो वसीम अकरम ने कर दी हद पार, बयान सुन आग बबूला हो जाएंगे भारतीय फैंस
ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: रिजवान के कप्तानी की निराशाजनक शुरुआत, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया