IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया है. बटलर लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे थे फिर भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया. अब बटलर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखते हुए राजस्थान रॉयल्स को शुक्रिया अदा किया है.
जोस बटलर ने किया इमोशनल पोस्ट
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, लेकिन इसमें जोस बटलर का नाम शामिल नहीं है. 7 साल बाद बटलर RR से अलग हो रहे हैं. इस मौके पर बटलर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इमोशंस शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया.
पोस्ट में उन्होंने आरआर की जर्सी में कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- राजस्थान रॉयल्स और फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों का 7 कमाल सीजन के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. 2018 में मेरे क्रिकेटिंग करियर के सबसे बेहतरीन वर्षों की शुरुआत हुई. पिछले 6 सालों में मेरी कई सबसे खूबसूरत यादें पिंक शर्ट से जुड़ी हैं. मेरा और मेरे परिवार का खुले दिल से स्वागत करने के लिए धन्यवाद और भी काफी कुछ लिख जा सकता है लेकिन फिलहाल इतना ही नहीं.
बटलर के IPL रिकॉर्ड
स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए. उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बटोरे थे. बटलर के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 6 प्लेयर्स को किया है रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस लिस्ट में संजू सैमसन (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़) यशस्वी जायसवाल (14 करोड़), शिमरन हेटमायर (11 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़) नाम शामिल हैं. टीम ने अपना आधे से भी अधिक पर्स खाली कर दिया है. अब उनके पास सिर्फ 41 करोड़ रुपये बाकी हैं.
ये भी पढ़ें: Test Records: विराट और रोहित को करना चाहिए ड्रॉप? आंकड़े देख आप खुद कीजिए फैसला