/newsnation/media/media_files/2025/04/27/CVSDIPMuQexqVyJGPJHF.jpg)
IPL 2025: पर्पल कैप होल्डर जोश हेजलवुड ने हासिल की एक और उपलब्धि, 18वें सीजन में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ के दावेदार के रुप में उभरी है. इसकी वजह कहीं न कहीं मजबूत बल्लेबाजी के साथ साथ ताकतवर और घातक गेंदबाजी भी है जिसका नेतृत्व ऑस्ट्रेलियाई जोश हैजलवुड कर रहे हैं. हैजलवुड फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 अप्रैल को हुए मैच में उनके नाम एक और अनोखी उपलब्धि दर्ज हो गई.
हैजलवुड के नाम अनोखी उपलब्धि
हर मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे जोश हैजलवुड आईपीएल 2025 के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी हैं. ये उपलब्धि हैजलवुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हासिल की. दूसरे नंबर पर गुजरात के मोहम्मद सिराज हैं जिन्होंने 93 डॉट गेंदें फेंकी हैं.
JOSH HAZLEWOOD BECOMES THE FIRST BOWLER TO BOWL 100 DOT BALLS IN IPL 2025. 🤯🔥 pic.twitter.com/xpML5EvhVu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 27, 2025
डीसी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
जोश हैजलवुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और टीम को उसके होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में बड़ा स्कोर बनाने से रोका. हैजलवुड ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए उन्होंने अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल को आउट किया.
पर्पल कैप होल्डर हैं हैजलवुड
जोश हैजलवुड आरसीबी की तेज गेंदबाजी की जान हैं और ताकत हैं. उनकी गेंदबाजी में पैनापन के साथ वो अनुभव है जो आरसीबी को दूसरे टीमों के खिलाफ घातक बनाती है. हैजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट ले ले लिए हैं और पर्पल कैप होल्डर हैं. उनके पीछे जीटी के प्रसिद्ध कृष्ण हैं जिनके नाम 16 विकेट हैं. 14 विकेट के साथ सीएसके के नूर अहमद तीसरे, एसआरएच के हर्षल पटेल 13 विकेट के साथ चौथे और 12 विकेट के साथ कुलदीप पांचवें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के खिलाड़ी को बाहर करना LSG पर पड़ा भारी, वानखेड़े में लखनऊ पहली बार हारी
ये भी पढ़ें-IPL 2025: वानखेड़े में जसप्रीत बुमराह का कहर, मुंबई के सामने औंधे मुंह गिरी लखनऊ, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप
ये भी पढ़ें-Rishabh Pant Net Worth: IPL में 27 करोड़ सैलरी ले रहे ऋषभ पंत की नेट वर्थ है इतनी