Joss Butler IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जोस बटलर पर सबसे पहले बोली लगाई गई. अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज बटलर ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. जहां उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. आइए आपको बताते हैं कि उन्हें किस टीम ने कितने करोड़ रुपये में खरीदा है.
जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने किया था रिलीज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. लेकिन 7 साल से टीम के साथ रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया. बटलर ने नीलामी में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया.
Siraj bhai ne Perth mein wicket li 🔁 Sirajbhai ki wicket humne Jeddah mein li 💙#AavaDe | #TATAIPLAuction | #TATAIPL pic.twitter.com/vtUzvJAAdE
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 24, 2024
कितने करोड़ में बिके जोस बटलर?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे जोस बटलर पर सभी की नजरें थीं. मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर था. ऑक्शन हॉल में बटलर का नाम आते ही बोली लगनी शुरू हुई और बढ़ती चली गई. आखिर में गुजरात टायटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ा है.
बटलर को खरीदने के लिए गुजरात टायटंस, पंजाब किंग्स और उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई थी. मगर, अब वह अपकमिंग सीजन में गुजरात टायटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे.
जोस बटलर के आईपीएल रिकॉर्ड
2016 से आईपीएल में खेल रहे जोस बटलर के रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. वह विकेटकीपर भी कमाल के हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह