टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पोलार्ड की शानदार फॉर्म हमारे लिए अच्छे संकेत: जहीर खान

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी मेंटर जहीर खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में ही कीरोन पोलार्ड की शानदार फॉर्म टीम के लिए ‘शानदार संकेत’ हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kieron pollard

कीरोन पोलार्ड( Photo Credit : https://twitter.com/IPL)

Advertisment

मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी मेंटर जहीर खान ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में ही कीरोन पोलार्ड की शानदार फॉर्म टीम के लिए ‘शानदार संकेत’ हैं. पोलार्ड ने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 24 गेंद में नाबाद 60 जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए. जहीर ने मुंबई इंडियन्स के ट्विटर हैंडल पर डाले गए साक्षात्कार में कहा, ‘‘पोलार्ड का कैरेबिया (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) में चल रहे टूर्नामेंट के साथ ही इस तरह की फॉर्म में होना शानदार है और उसने इस फॉर्म को जारी रखा है, जो काफी महत्वपूर्ण है और हम हमेशा उस पर भरोसा करते हैं.’’

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH , Dream 11: डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल कर जीत सकते हैं बड़ी इनामी राशि

उन्होंने कहा, ‘‘पोलार्ड जब भी शुरुआत में ही अच्छी फॉर्म में होता है तो यह हमारे लिए अच्छा संकेत होता है.’’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं. मुंबई ने अब तक दो मैच जीते हैं जबकि बेंगलोर की टीम के खिलाफ उसे सुपर ओवर जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा. जहीर ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमारे लिए चीजें जैसी रहीं उससे हम काफी खुश हैं और हम टूर्नामेंट में आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे. हमारी तैयारी शानदार है और हम अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं.’’

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH , Head to Head : तो क्या एक बार फिर चेन्नई के सामने सरेंडर कर देगी हैदराबाद, देखें आंकड़े

जहीर ने मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड की भी काफी तारीफ की जो पूरी तैयारी के साथ आए हैं और गेंदबाजों के लिए विस्तृत योजनाएं बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘शेन बांड काफी कड़ी मेहनत करता है जिससे कि सभी गेंदबाजों के लिए योजनाएं तैयार रहें, हमारे पास मौजूद अनुभवी तेज गेंदबाजों (ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह) का होना अच्छा है.’’

Source : IANS

ipl mumbai-indians ipl-2020 ipl-13 indian premier league Zaheer Khan Kieron Pollard
Advertisment
Advertisment
Advertisment