IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने 31 अक्टूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी. अब सभी टीमों की नजरे सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली मेगा नीलामी पर है. नीलामी में इस बार पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. साथ ही बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को RTM के इस्तेमाल का भी विकल्प दिया है जिसके माध्यम से टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को वापस पा सकती है लेकिन 2 ऐसी टीमें हैं जो RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.
KKR
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में केकेआर एक ऐसी टीम है जो RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. केकेआर ने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह के रुप में 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बीसीसीआई द्वारा बनाए नियम के मुताबिक कोई टीम सर्वाधिक 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लेकिन इसके बाद उनके पास RTM का अधिकार नहीं होगा. 6 से कम खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में ही कोई टीम RTM का इस्तेमाल कर सकती है.
RR
राजस्थान रॉयल्स ऐसी दूसरी टीम है जो मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. राजस्थान ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हिटमायर और संदीप शर्मा के रुप में 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक आरआर भी अब RTM का इस्तेमाल करने की स्थिति में नहीं है.
क्या होता है RTM?
RTM की फूल फॉर्म है राइट टू मैच होता है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था. अगर किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक बोली लग चुकी है लेकिन अगर उसकी पुरानी टीम उतनी कीमत देकर उसे लेना चाहे तो ले सकती है. यही RTM है. इस नियम को पहली बार 2017 में लागू किया गया था. शिखर धवन इस नियम के तहत खरीदे गए पहले खिलाड़ी थे. 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. IPL 2025 में इस नियम को फिर से लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए RCB, KKR और LSG लगा सकती हैं बड़ी बोली
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल का RCB और विराट कोहली पर बड़ा बयान, 8 साल पहले हुई घटना का किया जिक्र
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, ऋषभ पंत की कमी अब कभी नहीं होगी महसूस