KKR vs SRH Records : आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. हाईवोल्टेज मैच अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल की टिकट कटाएगी. जबकि हारने वाली टीम के पास भी अंतिम-4 में पहुंचने का एक और मौका होगा. आइए आपको दोनों टीमों के प्लेऑफ रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है...
प्लेऑफ में किसने जीते हैं ज्यादा मैच?
2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अब तक KKR ने प्लेऑफ में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. वहीं, SRH की बात करें, तो 2008 में ट्रॉफी जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 प्लेऑफ मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है. इन रिकॉर्ड्स को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कोलकाता के प्लेऑफ आंकड़े हैदराबाद से काफी बेहतर हैं.
टॉप-2 में रहीं दोनों टीमें
IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइजर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 14 मैचों में से 9 मैचों में जीत दर्ज कर और 2 मैच बारिश में धुलने के बाद ये टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-1 पर बनी हुई है. वहीं 17 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पर रही.
हैदराबाद और कोलकाता के हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs KKR Head to Head Record)
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इसमें से 17 मुकाबले कोलकाता ने जीते हैं, जबकि 9 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. ऐसे में ये हेड टू हेड आंकड़े पूरी तरह से कोलकाता के पक्ष में दिख रहे हैं. इन सभी आंकड़ों और दोनों टीमों के फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कहीं ना कहीं SRH का पलड़ा भारी है.
ये भी पढ़ें : KKR vs SRH : कितने बजे शुरू होगा पहला क्वालीफायर मैच? इस ऐप पर फ्री में देख सकते हैं महामुकाबला
Source : Sports Desk