IPL 2025: KKR से आंद्रे रसेल की हुई छुट्टी, फ्रैंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट ने किया सबको हैरान!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच खबर आई है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज करने के बारे में सोच रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL KKR IYER ANDRE RUSSELL

kkr retention list

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच बड़ी खबर सामने आई है. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज करने के बारे में सोच रही है. रसेल 2014 से KKR का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब 11 साल बाद KKR उन्हें अलग कर  सकती है. हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

आंद्रे रसेल को रिलीज करेगी KKR

आंद्रे रसेल ने 2014 से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. पिछले 11 सालों से वह कोलकाता के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2025 के साथ ही ये रिश्ता टूट सकता है. चूंकि, फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का प्लान कर रही है. हालांकि, ये कहा जा सकता है कि रिटेंशन के बाद KKR इस दिग्गज ऑलराउंडर को मेगा ऑक्शन से खरीदकर अपने साथ वापस जोड़ ले.

आंकड़ों की बात करें, तो रसेल ने अब तक रसेल ने 126 मुकाबलों में 174.93 की स्ट्राइक रेट और 29.22 के औसत से 2484 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 फिफ्टी लगाईं. गेंद के साथ भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. रसेल ने 23 के औसत से 115 विकेट झटके हैं.

रिंकू सिंह और सुनील नरेन का रिटेन होना कंफर्म

इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ रिटेंशन की ही चर्चा है. खबरों की मानें, तो जहां एक ओर केकेआर आंद्रे रसेल को रिलीज करने वाली है, वहीं उसका स्टार फिनिशर रिंकू सिंह और दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन को रिटेन करना तय है. अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर हर्षित राणा या रमनदीप सिंह को रिटेन किया जा सकता है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था.

श्रेयस अय्यर पर बना हुआ है सस्पेंस

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती थी. हालांकि, अब KKRके कप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. सूत्रों की मानें, तो किसी दूसरी फ्रेंचाइजी की ओर से अय्यर को बड़ा ऑफर मिला है, जिसे वह स्वीकार करने के बारे में सोच रहे हैं.

हालांकि, इधर कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने चैंपियन कैप्टन को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. गौतम गंभीर और अभिषेक नायर के बाद यह केकेआर के लिए एक और बड़ा झटका हो सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर छोड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ, इस फ्रेंचाइजी से मिला है बड़ा ऑफर!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl kkr आईपीएल indian premier league Andre Russel Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment