IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें अपनी रणनीति बना रही हैं. रिटेंशन के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी को ऐसे ओपनर की तलाश है जो अकेले दम मैच को पलट सके. आरसीबी और केकेआर भी ऐसे ही ओपनर की तलाश में है. ये दोनों टीमें आगामी ऑक्शन में एक अंग्रेज बल्लेबाज के लिए टकरा सकती हैं और बड़ी रकम खर्च कर सकती हैं.
इस खिलाड़ी के लिए होगी जंग
ऑक्शन में इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर फिल साल्ट के लिए सभी 10 टीमों के बीच कड़ी जंग होगी लेकिन केकेआर और आरसीबी इस खिलाड़ी को हासिल करने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 नवंबर को खेले गए मैच में साल्ट ने 54 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौके लगाते हुए नाबाद 103 रन बनाए. इस पारी के बाद उनके लिए ऑक्शन में जंग होना निश्चित है. बता दें कि साल्ट का ये अंतरराष्ट्रीय टी 20 में तीसरा शतक है और वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
KKR ने किया रिलीज
फिल साल्ट पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे और टीम को चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. वे प्लेऑफ और फाइनल नहीं खेले थे लेकिन लीग स्टेज में उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने ही टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाया था. इसके बावजूद केकेआर उन्हें रिटेन नहीं कर पाई. लेकिन ऑक्शन में टीम साल्ट को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
करियर पर नजर
फिल साल्ट ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 12 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 39.55 की औसत और 182.01 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. उनका टॉप स्कोर नाबाद 89 रन रहा. आईपीएल 2023 में साल्ट डीसी का हिस्सा थे. 9 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए तब उन्होंने 218 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने 22 साल बाद घर में घुसकर चटाई धूल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों का अनसोल्ड रहना है तय, कभी बजता था इनके नाम का डंका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!