IPL 2022 : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कम ही समय में टीम इंडिया (Team India) के अंदर बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है. पहले बोर्ड ने रोहित शर्मा को शॉर्ट फॉर्मेट का सेनापति नियुक्त किया गया और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट की बागडोर भी रोहित के जिम्मे कर दिया गया. हालांकि टीम को अगर सफल होना है तो टीम के अंदर 11 के 11 प्लेयर जबरदस्त फॉर्म में रहे. ऐसे में आईपीएल टीम कोलकाता (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर रोहित शर्मा की बहुत मदद कर रहे हैं. हालिया सीरीज की बात करें तो अय्यर का बल्ला आग उगल रहा है. मिडिल आर्डर में अय्यर अपने दम पर टीम को लेकर चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Best Playing 11 in IPL History : ये हैं आईपीएल इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11, आपका क्या ख्याल है!
प्रदर्शन की बात करें तो अय्यर 2 टेस्ट मैचों में ही 202 रन बना चुके हैं. साथ ही 26 वनडे मैचों में 947 रन बल्ले से निकाल चुके हैं. इसके अलावा 36 टी20 मैचों में 809 रन टीम के लिए बनाए हैं. आईपीएल में भी अय्यर दिल्ली की तरफ से शानदार काम करते हुए आये हैं. इस बार अय्यर के सामने नई चुनौती है. कोलकाता को आईपीएल 2022 का सरताज बनाना है. साथ ही पहला मैच भी चेन्नई जैसी मजबूत टीम के साथ है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल से पहले BCCI की चेतावनी, ये हुआ तो टीम से होंगे प्लेयर्स बाहर
टीम इंडिया के लिए अय्यर का बल्ला ऐसे ही आग उगलता रहे. यही उम्मींद करते हैं क्योंकि भारत को अक्टूबर के महीने में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.
Source : Sports Desk