Venky Mysore : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीते दिनों एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया था, जिसे जीतकर KKR ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. लेकिन, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और KKR के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को बातचीत करते देखा गया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हुई और खबर सामने आ रही थी कि रोहित अभिषेक से कह रहे थे कि वह मुंबई के साथ खुश नहीं हैं और वह केकेआर में आना चाहते हैं. अब इस मामले पर केकेआर के CEO वेंकी मैसूर (Venky Mysore) का बयान सामने आया है...
क्या बोले वैंकी मैसूर?
रोहित शर्मा और अभिषेक नायर की बातचीत का वीडियो खुद केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पर डाला था. लेकिन, थोड़ी ही देर बाद फ्रेंचाइजी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. अब रोहित और अभिषेक के बीच हुई बातचीत पर बात करते हुए KKR के CEO वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने कहा, "मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था, यह नॉर्मल सी चीज थी. मुझे तो नहीं लगता कि इसमें कुछ भी सच्चाई है. मुझे लगता है कि वो दोनों सिर्फ वहां बात कर रहे थे. वे काफी टाइम से अच्छे दोस्त हैं. इसलिए मुझे लगता है कि किसी ने सिर्फ कुछ शरारत करने के लिए वहां कुछ किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वहां वैसा कुछ भी हुआ, जैसा बताया गया. मैंने उन दोनों से ही बात की, वे किसी और चीज के बारे में बात कर रहे थे. आप तो जानते हैं कि कुछ लोगों के पास काफी खाली टाइम होता है, तो बस वह कुछ भी फैलाते हैं."
ये भी पढ़ें : 'इनकी तो सैलरी काट लेनी चाहिए...' IPL को बीच में छोड़कर घर लौट रहे इंग्लिश खिलाड़ियों पर गावस्कर का बड़ा बयान
क्या था पूरा मामला?
ईडेन-गार्डेन्स में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया था. वहीं, मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें अभिषेक नायर और रोहित शर्मा को बात करते देखा जा सकता था. उसमें बताया गया कि रोहित ने कहा, "एक-एक चीज बदल रही है. वो उनके ऊपर है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता. जो है वो मेरा घर है भाई वो मंदिर है, जो मैंने बनवाया है." इतना ही नहीं कई फैंस का दावा था कि आखिर में हिटमैन ने कहा, "मेरा क्या मेरा ता लास्ट है."
Source : Sports Desk