/newsnation/media/media_files/2025/07/29/kolkata-knight-riders-coach-2025-07-29-18-30-02.jpg)
Kolkata Knight Riders Coach Photograph: (Social Media)
IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. अब केकेआर ने बड़ा फैसला लिया है और अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है. हालांकि उन्हें हटाने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन अंदर जरूर कुछ हुआ होगा. KKR ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
KKR ने चंद्रकांत पंडित को कोच के पद से हटाया
कोलकाता नाइटराइडर्स की हेड कोच की जिम्मेदारी चंद्रकांत पंडित 3 साल से निभा रहे थे. उनकी कोचिंग में ही IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन पिछला सीजन यानी आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वहीं केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद काफी बात हुई थी. अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोच को हटा दिया है.
अजिंक्यरहाणे की कप्तानी में KKR का रहा खराब प्रदर्शन
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर को रिलीज कर कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्यरहाणे को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन केकेआर ने आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहते हुए अपना सीजन में अपना सफर खत्म किया था. KKR ने 14 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल किया था. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया.
We wish you the best for your future endeavours, Chandu Sir 🤗
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 29, 2025
PS: Once a Knight, always a Knight. Kolkata will always be your home 💜 pic.twitter.com/GF0LxX5fIz
KKR जल्द कर सकती है नए हेड कोच का ऐलान
IPL 2026 के सीजन में अभी वक्त है, लेकिन लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में टीम जल्द ही नए हेड कोच का ऐलान कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2026 के लिए केकेआर किसे हेड कोच नियुक्त करती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में ओवल के मैदान पर Team India के लिए किसने लगाए थे आखिरी शतक? विराट कोहली का नाम नहीं