IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर के शाम तक जारी हो जाएगी. इसी बीच रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं कर रही है. मजे की बात यह है कि अय्यर की कप्तानी में ही पिछले सीजन केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन केकेआर उन्हें रिलीज कर रही है. ऐसे में अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे जिन्हें खिताब जिताने के बाद अगले ही सीजन टीम से बाहर कर दिया जाएगा.
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. इस सीजन शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. अगले सीजन साल 2009 में भी शेन वॉर्न ने ही राजस्थान की कप्तानी की थी. एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स को चैंपियन बनाया था. साल 2010 में भी वह डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रहे.
साल 2010 और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता. साल 2012 में भी वह सीएसके के कप्तान रहें. साल 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी. साल 2013 में भी गंभीर केकेआर के कप्तान रहे. साल 2013 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया. अगले सीजन भी वह टीम के कप्तान रहे.
साल 2014 में केकेआर गंभीर की कप्तानी में अपना दूसरा खिताब जीता. अगले सीजन आनी 2015 में भी गंभीर केकेआर के कप्तान रहे. साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने फिर से खिताब जीता. रोहित अगले सीजन भी MI के कप्तान रहें. आईपीएल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी. अगले सीजन भी वॉर्नर ही कप्तान रहे.
साल 2017 से 2021 तक मुंबई इंडियंस ने 3 बार और सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता. इसके बाद भी रोहित और धोनी टीम के कप्तान रहे. साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी. अगले सीजन 2023 में भी हार्दिक जीटी के कप्तान रहे.
आईपीएल 2023 में सीएसके फिर एमएस धोनी की कप्तानी में चैपियन बनी, लेकिन अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी. हालांकि धोनी अभी भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर को KRR रिलीज कर देती है तो वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्हें टीम को चैंपियन बनाने के बाद अगले ही सीजन रिलीज कर दिया गया है.