आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स इस वक्त भले मैच तो जीत रही हो, लेकिन इस बीच उसे एक नई मुश्किल ने घेर लिया है. उनके सबसे उम्दा स्पिनर्स में से एक सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि केकेआर को लगता है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही निकल लिया जाएगा. हालांकि इस बीच ये सवाल जरूर बना हुआ है कि क्या आज का मैच जो केकेआर और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा, उसमें सुनील नारायण को शामिल किया जाएगा या फिर नहीं.
यह भी पढ़ें : इस साल नहीं होगा BPL, IPL को लेकर कही बड़ी बात
आईपीएल में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके स्पिनर सुनील नारायण की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि इस मामले का जल्द उचित समाधान निकाला जाएगा. केकेआर ने हालांकि यह नहीं कहा कि सुनील नारायण को टीम में लिया जाएगा या नहीं. सुनील नारायण की मैदानी अंपायरों ने रिपोर्ट की है और उन्हें चेतावनी सूची में रखा गया है. अगर इसी आईपीएल में उन्हें फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो फिर वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें : MIvsDC : MI ने दिल्ली को पांच विकेट से पछाड़ा, MI ने किया टॉप
केकेआर ने बयान में कहा है कि यह फ्रेंचाइजी के लिए हैरानी भरा है, विशेषकर तब जबकि वह 2012 से आईपीएल में 115 मैच और 2015 में आईपीएल सीजन के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद 68 मैच खेल चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच से पहले जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि इसका जल्द ही उचित समाधान निकाला जाएगा. हम इस मामले के जल्द समाधान के लिए आईपीएल से मिल रहे सहयोग की सराहना करते हैं.
करीब 32 साल के स्पिनर सुनील नारायण ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर की दो रन की नाटकीय जीत के दौरान चार ओवर में दो विकेट लिए थे. इससे पहले सुनील नारायण को 2015 में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया था. एक्शन में सुधार करने के बाद 2016 के बाद उन्हें सभी फॉर्मेट में गेंदबाजी करने की अनुमति दे दी गई थी.
यह भी पढ़ें : RRvsSRH VIDEO: छक्का मारने के बाद रियान पराग ने मारे ठुमके, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा था कि गेंदबाजी में सुधार करने के बाद उनकी गेंदबाजी की धार कुंद पड़ गई थी. कौन जानता है कि पिछले दो मैचों में उन्होंने ऐसा किया हो. केकेआर ने आखिर में इन मैचों में जीत दर्ज की थी. अगर वह समझदार है तो आगे ऐसी गेंदों को नहीं करेगा. नारायण के एक्शन की 2018 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी रिपोर्ट की गई थी लेकिन आखिर में उन्हें गेंदबाजी की अनुमति मिल गई थी. गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के बाद सुनील नारायण ने अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारा था, लेकिन पिछले दो मैचों में उनकी गेंदबाजी का सामना करना भी मुश्किल रहा था.
Source : Bhasha/News Nation Bureau