KKR Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. इस बार का आईपीएल फैंस के लिए अनोखा होने जा रहा है. करीब 2 साल के बाद आईपीएल पुराने रंग में नजर आएगा. कोरोना के बाद आईपीएल देश के हर कोने में होगा. इस आईपीएल में रोहित के फैंस चाहेंगे कि कोलकात इस साल का सीजन अपने नाम करने में सफल रहे. कोलकाता की प्लानिंग को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी के लिए ये आईपीएल 2023 आखिरी हो सकता है. ऐसे में श्रेयस अय्यर भी मुंबई को बादशाह बनाना चाहेंगे.
आईपीएल 2023 के लिए टीम है जानदार
सलामी जोड़ी की बात करें तो एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज टीम के जानदार सलामी जोड़ी है. वहीं श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, नीतीश राणा टीम को बीच में संभालते हुए नजर आएंगे. ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल शामिल हैं. टीम के लिए आईपीएल 2023 जीतना एक शानदार अवसर हो सकता है. अब आपको बताते हैं कि श्रेयस अय्यर किस प्लेइंग 11 के साथ आईपीएल 2023 में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL Team: पिछले साल चूक गए थे, इस बार Adani ने खरीद ही लिया IPL की यह टीम
KKR संभावित प्लेइंग XI:
एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन।
IPL 2023 के लिए KKR की टीम
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह
ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया