Advertisment

IPL 2025: KKR करेगी बड़ा खेल, पहले करेगी रिलीज, फिर इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए ऑक्शन में बहाएगी पैसा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में केकेआर बड़ा खेल करने जा रही है. वो एक विस्फोटक बल्लेबाज को रिलीज करेगी और फिर नीलामी में उसे खरीदने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Phil Salt

IPL 2025 (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025के लिए 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई  को भेजनी है. केकेआर भी अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग तैयार कर चुकी है. इस लिस्ट के माध्यम से केकेआर एक बड़ा खेल करने जा रही है. लिस्ट में केकेआर जिस खिलाड़ी को नहीं रखेगी उसी के लिए मेगा ऑक्शन में किसी भी हद तक जाने की तैयारी में है.

इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

रिपोर्टों के मुताबिक केकेआर वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन कर सकती है.  टीम की रिटेंशन लिस्ट में वो नाम नहीं है जिसके लिए केकेआर नीलामी में किसी भी कीमत तक जाने की योजना बना रही है. इस खिलाड़ी का नाम है फिल साल्ट.  

ये विस्फोटक बल्लेबाज नहीं होगा रिटेन

केकेआर द्वारा रिटेन किए जा रहे खिलाड़ियों में फिल साल्ट का नाम नहीं है लेकिन कई रिपोर्टों के मुताबिक मेगा नीलामी में केकेआर इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिए किसी भी कीमत तक जा सकती है और हर हाल में अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. केकेआर को पिछले सीजन चैंपियन बनाने में साल्ट का बड़ा योगदान रहा था. वे प्ले ऑफ और फाइनल नहीं खेले थे लेकिन लीग मैचों में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने ही केकेआर के लिए प्लेऑफ का रास्ता बनाया था. यही वजह है कि केकेआर इस खिलाड़ी के लिए नीलामी में किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख सकती है.

कैसा रहा था प्रदर्शन ?

इंग्लैंड के इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए सुनील नरेन के साथ पारी की शुरुआत की थी. हर मैच में इस खिलाड़ी  ने टीम को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई थी. 12 मैचों में 182 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 435 रन बनाए थे.  इस दौरान उनके बल्ले से 24 छक्के और 50 चौके निकले थे.

ये भी पढ़ें-  Video: चापलूसी कर कप्तान बने हैं मोहम्मद रिजवान, देखिए किस तरह पीसीबी अध्यक्ष की कर रहे हैं सेवा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 सीजन में 1636 रन बनाने के बाद भी फूटी किस्मत, टीम नहीं कर रही रिटेन

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 8.4 करोड़, इस बार टीम करेगी रिलीज, नीलामी में भी इस खिलाड़ी का बिकना मुश्किल

IPL 2025 kkr indian premier league IPL 2025 mega auction Phil Salt
Advertisment
Advertisment
Advertisment