Advertisment

KKR vs DC Pitch Report : बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें कैसी होगी कोलकाता की पिच

KKR vs DC Pitch Report : आईपीएल 2024 का 47वां मैच 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स के पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
KKR vs DC Pitch Report

KKR vs DC Pitch Report ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Kolkata Knight Riders Vs Delhi Capitals Pitch Report : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबला में भिड़ंत होगी. दोनों टीमें 29 अप्रैल को इडेन गार्डन्स में आमना-सामने होंगी. इस सीजन केकेआर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. केकेआर की टीम 8 मैच में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि दिल्ली की टीम 10 में से 5 मैच जीतकर 5वें नंबर पर है. दोनों टीमें के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि इडेन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन धमाल मचा सकता है.

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? (KKR vs RCB Pitch Report)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच पहले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. हालांकि स्पिनर यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इस पिच पर अब बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं और चेज भी हो रहे हैं. पिछला मैच जो इस वेन्यू पर खेला गया था वहां भी पंजाब किंग्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ 262 रन के टारगेट को चेज किया था. ऐसे में यह मुकाबला हाइस्कोर वाला हो सकता है. वहीं दोनों टीमों यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी. इस पिच पर विराट कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: VIDEO : 'उस वक्त सब बदल गया', रिंकू सिंह ने सुनाई अपने फेवरेट टैटू के पीछे की इमोशनल स्टोरी

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान. 

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैकगुर्क.

यह भी पढ़ें: PCB ने इस दिग्गज को बनाया पाकिस्तान का हेड कोच, भारत को दिला चुका है वर्ल्ड कप

लोकसभा चुनाव 2024 kolkata-knight-riders आईपीएल delhi-capitals IPL 2024 kolkata knight riders vs delhi capitals KKR VS DC KKR vs DC ipl 2024 KKR vs DC Pitch Report Kolkata Knight Riders Vs Delhi Capitals pitch report
Advertisment
Advertisment