KKR vs LSG Toss Update : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 28वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान श्रेयष अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग11 में बदलाव किया है. नवीन उल हक को ब्रेक दिया गया है. उनकी जगह शमर जोसेफ को मौका दिया है.
जोसेफ अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेलने उतरेंगे. उन्हें आईपीएल की कैप दे दी गई है. जबकि मोहसिन खान और दीपक हुड्डा को भी प्लेइंग11 में शामिल किया गया है. वहीं केकआर ने भी अपनी प्लेइंग11 में बदलाव किया है. रिंकू सिंह को ब्रेक दिया गया है. जबकि हर्षित राणा को मौका दिया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 के बीच चोटिल हुए पंजाब के कप्तान शिखर धवन, इतने दिनों तक मैदार से रहेंगे