KKR vs LSG IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 28वां मैच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान श्रेयष अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए हैं. अब केकेआर को जीत के लिए 162 रन बनाने होंगे. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 45 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली. वहीं कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने LSG की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 19 रन के स्कोर पर लखनऊ ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर क्विंटन डी कॉक 8 गेंद में 10 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने. इसके बाद स्टार्क ने 39 रन के स्कोर पर लखनऊ को दूसरा झटका दिया. दीपक हुड्डा 10 गेंद में महज 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान केएल राहुल को रसल ने आउट किया. राहुल 27 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं आयुष बडोनी ने 27 गंदों पर 29 रन बनाए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. निकोलस पूरन सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर स्टार्क का शिकार बने. आखिरी में क्रुणाल पांड्या 7 अरसद खान 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, यश ठाकुर.