Advertisment

KKR vs MI : कोलकाता ने मुंबई को दिया 158 रनों का लक्ष्य, अब रोहित पर होगी नजर

KKR vs MI : कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/7 रनों का स्कोर बना दिया है. मुंबई को अब जीतने के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना होगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
KKR VS MI

KKR VS MI( Photo Credit : Social Media)

KKR vs MI : ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच को 20-20 ओवर से घटाकर 16-16 ओवरों का कर दिया गया है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 16 ओवरों में 157 रन बना दिए हैं. अब मुंबई को अगर जीतना है, तो 16 ओवरों में 158 रन बनाने होंगे. ऐसे में सभी की नजर रोहित शर्मा पर टिकी होगी, चूंकि इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुंबई को मजबूत शुरुआत की दरकार होगी... 

Advertisment

कोलकाता ने दिया 157 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. जहां, KKR को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. चूंकि पावर प्ले में ही टीम के 3 विकेट गिर गए. फिलिप सॉल्ट 6, सुनील नरेन गोल्डन डक पर और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद वेंकटेश अय्यर 42(21) रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा 33(23) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तिलक वर्मा ने उन्हें रन आउट कर चलता कर दिया.  आंद्रे रसेल 24(14), रिंकू सिंह 20(12) रन पर आउट हुए. आखिर में रमनदीप सिंह 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह खराब शुरुआत से उबरकर KKR ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है.

मुंबई के गेंदबाजों ने लिए 7 विकेट

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी और केकेआर के 3 विकेट जल्दी गिरा दिए थे. इसके बाद केकेआर ने फाइट कर बोर्ड पर लड़ने लायक स्कोर लगा दिया है. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट लिए. जबकि नुवान तुषारा और अंशुल कामबोज ने 1-1 विकेट लिए.

ऐसी है आज के मैच की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.

Advertisment

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी

Source : Sports Desk

KKR vs MI ipl-news-in-hindi cricket news in hindi sports news in hindi kolkata knight riders vs mumbai indians IPL news in hindi hindi
Advertisment