KKR vs MI Kolkata Weather Report : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. एक तरफ, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता है, जो जीत के साथ प्लेऑफ में एंट्री करेगी. जबकि मुंबई के लिए ये सीजन अब तक निराशाजनक ही रहा है. रिजल्ट कुछ भी हो, लेकिन जब ये दो बड़ी टीमें आमने-सामने आती हैं, तो मैच का मजा बढ़ जाता है. मगर, मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है कि शनिवार की रात कोलकाता में बारिश की काफी अधिक संभावना है. आइए आपको बताते हैं वेदर फॉरकास्ट क्या कहता है...
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather On Saturday)
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर में 71%, जबकि रात में 69% बारिश की संभावना है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. इसके अलावा, तापमान 31 डिग्री से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 82%-89% तक रह सकती है. यदि ये मैच बारिश में धुलता है, तो ये दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा.
कैसी रहेगी कोलकाता की पिच? (KKR vs MI Pitch Report)
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला ईडेन-गार्डेन्स में खेला जाने वाला है. यहां कि पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए अच्छा यही रहेगा कि वो पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करें. आंकड़ों कि मानें तो यहां बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है और कोलकाता में बढ़ती नमी के कारण मैच में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिल सकता है. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है और टॉस काफी अहम रोल निभाने वाला है.
ये भी पढ़ें : KKR vs MI Dream11 Prediction : कोलकाता और मुंबई मैच ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, इसे चुनें कप्तान
Source : Sports Desk