Advertisment

KKR vs MI : बारिश ने कोलकाता बनाम मुंबई मैच का मजा किया किरकिरा

KKR vs MI : कोलकाता और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच के टॉस में देरी हो रही है. इसकी वजह कोलकाता की बारिश है. आइए आपको बताते हैं कितनी देर में टॉस होगा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mi vs kkr toss report

mi vs kkr toss report( Photo Credit : Social Media)

KKR vs MI : आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. ये मैच कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन, कोलकाता के खराब मौसम ने मैच में बुरी तरह खलल डाला. कहां, 7.30 बजे मैच शुरू होना था और अब 9 बजे टॉस होगा. इसके बाद 9.15 बजे से मैच शुरू होगा. अब मैच 20-20 ओवर का नहीं बल्कि 16-16 ओवर्स का होने वाला है.

Advertisment

कोलकाता में हो रही बारिश

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का टॉस शाम 7 बजे होना था. लेकिन, इस वक्त कोलकाता में बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. कोलकाता का ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम वाइट कवर्स से ढ़का हुआ है. सोशल मीडिया पर स्टेडियम से कई वीडियो और फोटोज सामने आ रही हैं, जो वाकई दिल तोड़ने वाली हैं. आपको बता दें, बारिश अभी भी काफी जारी है. इस बीच दोनों तरफ के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मस्ती कर रहे हैं.

कैसा है कोलकाता के मौसम का हाल? (Kolkata Weather On Saturday)

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले अहम मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर में 71%, जबकि रात में 69% बारिश की संभावना है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है. इसके अलावा, तापमान 31 डिग्री से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. वहीं, ह्यूमिडिटी 82%-89% तक रह सकती है. यदि ये मैच बारिश में धुलता है, तो ये दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा.

चेन्नई बनाम राजस्थान मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम (CSK vs RR Dream11 Team)

कप्तान - रुतुराज गायकवाड़, 

उपकप्तान- युजवेंद्र चहल

Advertisment

विकेटकीपर - संजू सैमसन

बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल, डेरिल मिचेल, जोस बटलर

ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा रियान पराग, शिवम दुबे

गेंदबाज - तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

Source : Sports Desk

kaisa hai kolkata ka mausam Kolkata weather IPL 2024 KKR vs MI Kolkata Weather Report mumbai-indians
Advertisment
Advertisment