Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Pitch Report: आईपीएल (IPL) 2023 का 56वां मुकाबले में आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन दोनों टीमों पहली बार आमने-सामने होगी. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अच्छी शुरुआत की है. हालांकि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आरआर ने 11 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अब तक काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. केकेआर ने 11 मुकाबले में से 5 में जीतने में कामयाब रही है और 6 में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें 5-5 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें और-छठे नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना चाहेगी.
ऐसा है पिच का मिजाज
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पिच पहले गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती थी, लेकिन अब यह पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. हालांकि स्पिनर यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इस पिच पर अब बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं और चेज भी हो रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
नाइट राइडर्स प्लेइंग 11- रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान,विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, आर अश्विन, ,संदीप शर्मा, कुदीप यादव, यूजी चहल.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 की Points Table में हो रहा घमासान, प्लेऑफ के लिए इन टीमों के बने चांस