Kolkata knight riders vs Sunrisers Hyderabad Live Qualifier 1 : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 19.3 ओवर में ही 159 रनों पर ही सिमट गई. हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 32 और पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया. कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि वरुण चक्रवर्ती ने विकेट चटकाए. वहीं आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को 1-1 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के दूसरे गेंद पर ही स्टार्क ने ट्रेविस हेड को बोल्ड आउट किया. हेड खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद 13 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. अभिषेक 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद नितीश रेड्डी को स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रेड्डी 9 रन बनाकर चलते बने. फिर शहबाज अहमद भी बिना खाता खोले स्टार्क का शिकार बने. फिर क्लासेन को वरुण चक्रवर्ती ने चलता किया. क्लासेन 21 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी एक अच्छी पारी खेलकर रनआउट हो गए. सनवीर सिंह भी बिना खाता खोले आउट हो गए. अब्दुल समद ने 16 रन का योगदान दिया. आखिरी में कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों की पारी ने SRH को 159 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स के इम्पैक्ट ऑप्शन:
अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट ऑप्शन:
सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट
Source : Sports Desk