KKR vs SRH : ताश के पत्तों की तरह फाइनल में बिखरी हैदराबाद, कोलकाता के सामने 114 रनों का लक्ष्य

KKR vs SRH : ताश के पत्तों की तरह बिखरी हैदराबाद, कोलकाता के सामने 114 रनों का लक्ष्य

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
kkr vs srh live update

kkr vs srh live update ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KKR vs SRH Live Update : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जी हां, पूरे टूर्नामेंट मे अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाली हैदराबाद की टीम आज 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 113 के स्कोर पर ही सिमट गई. ग्रैंड फिनाले मैच में कोलकाता के सामने 114 रनों का आसान लक्ष्य है. लेकिन, हैदराबाद के गेंदबाजों में भी दम है, जो केकेआर को परेशान कर सकते हैं...

113 पर ही सिमट गई हैदराबाद की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई. 18.3 ओवरों में 113 रन पर ही सिमट गई. हैदराबाद ने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवाया और इसके बाद तो विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं. सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. एडेन मार्करम 20(23), पैट कमिंस 24(19), नितिश रेड्डी 13(10), हेनरिक क्लासेन 16(17) रन बनाकर आउट हुए.

हैरानी की बात है कि हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान पैट कमिंस ने खेली, जो 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए. वहीं, अभिषेक शर्मा 2, राहुल त्रिपाठी 9, शाहबाज अहमद 8, अब्दुल समद 4, जयदेव उनादकट 4 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

आपको बता दें, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ SRH 113 पर ऑलआउट हो गई और ये आईपीएल इतिहास के फाइनल मैच में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है. 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

ये भी पढ़ें : मैच शुरू होने से पहले फुटबॉल क्यों खेलते हैं क्रिकेटर्स? वॉर्मअप नहीं ये है असली वजह

Source : Sports Desk

ipl kkr-vs-srh IPL 2024 indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment