Advertisment

IPL 2024 में खुद को साबित करने में नाकाम हो रहे हैं ये खिलाड़ी, T20 World Cup 2024 से कट सकता है पत्ता!

Team India for T20 World Cup 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग के बीच में ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है। इसलिए जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें जगह मिल जाएगी, लेकिन अच्छा खेल ना दिखाने वाले प्लेयर्स के लिए ​मुश्किल हो

author-image
Roshni Singh
New Update
team india t20 world cup 2024 squad

Shreyas Iyer, KL Rahul( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Team India T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 खत्म होने के ठीक बाद 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वहीं आईपीएल के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन भी होना है. ऐसे में ये आईपीएल सीजन सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.  वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने के कई खिलाड़ी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही चयन किया जा सकता है.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब किया है निराश 

आईपीएल में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अबतक 3, या 4 मैच ही खेले हैं. ऐसे में कुछ खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अबतक निराश किया है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बात करें तो इनका बल्ला अबतक कुछ खास नहीं कर सका है. अगर वह अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने में कामयाब नहीं होते हैं तो T20 World Cup 2024 से उनका पत्ता भी कट सकता है. हालांकि अभी आईपीएल बाकी है और सेलेक्टर्स किन चीजों का ध्यान रखेंगे, ये कहना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या! पूर्व चीफ सिलेक्टर के बयान ने मचाया तहलका

IPL 2024 में अबतक ऐसा है केएल राहुल और अय्यर का प्रदर्शन

केएल राहुल ने अबतक आईपीएल के इस सीज 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 126 रन ही निकले हैं, जिसमें एक फिफ्टी शामिल है. जबकि उनका औसत 31.50 और स्ट्राइक रेट 128.57 का रहा है. वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह भी IPL 2024 में अब तक 4 ही मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.33 की और 131.88 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 91 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 39 रन ही है. ऐसे में अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह चाहिए तो दोनों खिलाड़ियों को कमाल करना पड़ेगा.

T20 WORLD CUP 2024 लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news World Cup 2024 indian-premier-league-2024 ipl kl-rahul shreyas-iyer आईपीएल IPL 2024 indian premier league Team India for T20 World Cup
Advertisment
Advertisment