WTC Final से भी बाहर हुए KL Rahul, खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जताया अफसोस

IPL 2023, KL Rahul Injury Update : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
kl rahul injury update

kl rahul give all updates on instagram his injury ruled out ipl 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023, KL Rahul Injury Update : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बल्लेबाज आईपीएल 2023 से ही नहीं बल्कि 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो चुका है. केएल ने खुद अने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने दुख जताया है कि वह WTC फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्हें  सर्जरी से गुजरना पड़ेगा और इससे उबरने में उन्हें वक्त लगेगा.

WTC फाइनल का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे राहुल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

RCB के साथ खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल को दाहिनी जांघ में इंजरी हुई. अब खुद राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये बता दिया है कि वह ना केवल IPL 2023 बल्कि 7 जून से इंग्लैंड में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 

'अपडेट-मेडिकल टीम के साथ बातचीत करने के बाद ये साफ हो गया है कि मुझे जल्द ही थाई की सर्जरी करानी होगी. आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगी. ये फैसला काफी मुश्किल था, मगर मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यही सही रहेगा. टीम का कप्तान होने के नाते मुझे अफसोस है कि मैं अब टीम के साथ नहीं रहूंगा. लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीय करुंगा और सारे मैच भी देखूंगा. मैं अगले महीने ओवल में होने वाले WTC फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, इस बात का मुझे काफी दुख है. मगर, अब मैं हर वो चीज करुंगा, जिससे मैं टीम इंडिया में वापसी कर सकूं. इसपर हमेशा मेरा फोकस रहा है और यही मेरी प्रायोरिटी रही है. इंजरी से उबरना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन मैं हमेशा अपना 100% देने की कोशिश करता हूं. आप सभी के सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.'

ये भी पढ़ें : KL Rahul नहीं तो कौन करेगा WTC FINAL में विकेटकीपिंग? टीम इंडिया के सामने होंगे ये 4 विकल्प

केएस भरत हैं टीम का हिस्सा

केएल राहुल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में अब बीसीसीआई किसी विकेटकीपर-बल्लेबाज को बतौर रिप्लेसमेंट इंग्लैंड भेज सकता है, क्योंकि राहुल बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज स्क्वाड में शामिल हुए थे. अब KS भरत के रूप में टीम इंडिया के पास विकेटकीपर मौजूद है. मगर, बोर्ड ईशान किशन, संजू सैमसन को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकता है.

HIGHLIGHTS

  • IPL 2023 और WTC फाइनल से बाहर हुए KL Rahul
  • सर्जरी से गुजरेंगे KL Rahul
  • राहुल को रिकवर होने में लगेगा वक्त
ipl-2023 kl-rahul-news KL Rahul injury update KS BHARAT WTC Final kl rahul ruled out out for ipl 2023 kl rahul ruled out for wtc final kl rahul share insta post
Advertisment
Advertisment
Advertisment