IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो उसमें 2022 से लेकर 2024 तक टीम की कप्तानी करने वाले केएल राहुल का नाम नहीं था. ये उन संभावनाओं के अनुरुप ही था जिसमें राहुल के एलएसजी से अलग होने की चर्चा चल रही थी. लेकिन इसके बाद भी कई चीजें सामने आई जिसमें कुछ राहुल और कुछ टीम मैनेजमेंट के पक्ष को रख रही थीं.
राहुल के टीम छोड़ने का कारण क्या बताया गया?
राहुल को जब रिटेन नहीं किया गया तो उस समय यह खबर आई कि एलएसजी उन्हें पहले नंबर पर रिटेन करना चाहती थी लेकिन वे खुद ही टीम का साथ छोड़ना चाहते थे. यही वजह रही कि उन्हें रिटेन नहीं किया गया. ये खबर मैनेजमेंट की तरफ से आई थी.
संजीव गोयनका ने दिया था अलग बयान
एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का बयान सामने आया जो मैनेजमेंट द्वारा पूर्व में दिए गए बयान के विपरीत था. गोयनका ने कहा कि वे उन्हीं खिलाड़ियों के साथ जाना चाहते थे जो निजी हित की जगह टीम के हित को उपर रखें. इस बयान को राहुल के खिलाफ माना गया. इसकी वजह राहुल का पिछले सीजन धीमे स्ट्राइक रेट को माना गया. पिछले सीजन गोयनका और राहुल के बीच झड़प भी हुई थी और तभी दोनों का अलग होना तय माना गया था जो अब सच साबित हो गया.
अब राहुल ने बताई सच्चाई
केएल राहुल के एलएसजी से अलग होने की चल रही कई थ्योरी के बीच अब राहुल ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और स्थिति स्पष्ट कर दी है. राहुल के बयान के बाद टीम के माहौल पर भी सवाल खड़े हुए हैं. राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए बयान में कहा, मैं नई शुरुआत करना चाहता था, मैं अपने विकल्प तलाशना चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता था जहां मुझे कुछ आजादी मिल सके. टीम का माहौल हल्का होगा, कभी-कभी आपको बस दूर जाने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की ज़रूरत होती है. राहुल से इस बयान से एलएसजी के माहौल के बारे में ऐसी धारणा बन रही है कि टीम में खिलाड़ियों के पास स्वतंत्रता नहीं है. खिलाड़ी अपने मन मुताबिक फैसले नहीं ले पाते हैं. ऑक्शन के पहले राहुल का ये बयान टीम के लिए घातक हो सकता है.
KL Rahul said, "I wanted to start fresh, I wanted to explore my options and and I wanted to go and play where I could find some freedom. The team atmosphere would be lighter, sometimes you just need to move away and find something good for yourself". (Star Sports). pic.twitter.com/gFfALa2iDH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम
ये भी पढ़ें- IPL 2025: उम्र 35 के पार, फिर भी ऑक्शन में इन 3 दिग्गजों पर पैसा बरसेगा छप्पर फाड़
ये भी पढ़ें- T20 फॉर्मेट में वापसी करना चाहता है टीम इंंडिया का ये दिग्गज, 24 महीने पहले खेला था आखिरी मैच