Advertisment

IPL 2024 : लखनऊ टीम को छोड़ रहे हैं केएल राहुल? LSG मालिक संजीव गोयनका के वीडियो से मचा बवाल

KL Rahul, Sanjiv Goenka : हैदराबाद के खिलाफ मैच में लखनऊ को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीन गोयनका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह राहुल से तीखी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul Sanjiv Goenka

केएल राहुल और संजीव गोएनका( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

KL Rahul and Sanjiv Goenka : आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद को बुरी तरह हराया. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 165 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. SRH के जीत के हीरो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा रहे. मैच में करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से अलग तेवर में बातचीत करते दिखे. संजीव गोयनका के इस व्यवहार से काफी लोग नाशुख हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं फैंस राहुल को लखनऊ की टीम छोड़ने तक की सलाह दे रहे हैं. 

SRH के खिलाख खराब प्रदर्शन से टीम के ओनर संजीव गोयनका नाखुश जरूर होंगे, लेकिन उन्होंने मैदान पर कप्तान के साथ जिस तरह से व्यवहार किया तो सही नहीं था. यह किसी को पसंद नहीं आया. वहीं केएल राहुल के फैंस भी काफी नाराज हैं. केएल राहुल और क्रिकेट को चाहने वाले तमाम लोग संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

क्रिकेट के कई दिग्गज और फैंस का मानना है कि लखनऊ के मालिक को इंतजार करना चाहिए था और ये बातचीत ड्रेसिंग रूम में या फिर किसी अन्य जगह पर भी हो सकती थी. इस तरह आक्रामक होकर स्टेडियम में कैमरे के सामने इस तरह से बात करना केएल राहुल का अपमान करना है. लोग राहुल से लखनऊ का साथ छोड़ने की अपील तक कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक पूरे मामले पर राहुल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लखनऊ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स अभी तक प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है. हालांकि, उसकी राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है. अभी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं. मगर दिल्ली और लखनऊ का नेट रन-रेट CSK से कम है. दिल्ली और लखनऊ के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, इसलिए उनके पास टॉप-4 में जाने का पूरा मौका है.

Source : Sports Desk

kl-rahul IPL 2024 KL Rahul Sanjiv Goenka Sanjiv Goenka Lucknow Super Giatns kl rahul sanjiv goenka video kl rahul resign captaincy from lsg kl rahul leave lucknow super giants ipl 2024 news केएल राहुल और संजीव गोएनका केएल राहुल और संजीव गोएनका वीडियो आईपी
Advertisment
Advertisment
Advertisment