IPL 2025: बैटर, बॉलर या ऑलराउंडर नहीं इस बार ऑक्शन की जान बनेंगे ये 8 विकेटकीपर्स, टूटेंगे आईपीएल के सभी रिकॉर्ड

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर्स का बोलबाला रहने वाला है. दुनियाभर के कई स्टार विकेटकीपर्स मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे और आईपीएल टीमें उनपर पैसों की बरसात कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant IPL 2025

इस बार ऑक्शन की जान बनेंगे ये 8 विकेटकीपर्स (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. इस बार कई स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया है. अब आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी मजेदार होना वाला है, क्योंकि इसमें कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इस ऑक्शन में भारत के अलावा दुनिया के कई बड़े विकेटकीपर्स भी भाग लेंगे, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन और जोस बटलर भी शामिल हैं. सभी 10 टीमें बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में हैं. इस वजह है इस बार नीलामी में विकेटकीपर्स पर जमकर पैसा बरसने वाला है. चलिए जानते हैं ये सभी विकेटकीपर्स कौन हैं...

ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. अब वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. इस ऑक्शन में कई बड़ी टीमों की नजर Rishabh Pant पर रहेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक CSK और PBKS पंत पर बड़ा दांव लगा सकती है और अपने साथ जोड़ सकती है.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी ईशान किशन को रिलीज कर दिया है. ईशान एक विकेटकीपर के साथ-साथ एक शानदार बल्लेबाज भी हैं. उनके पास विस्फोटक पारी खेलने की काबिलियत भी है. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमें उन्हें टारगेट कर सकती है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK, GT, DC, KKR और PBKS ईशान किशन पर बड़ा दांव लगा सकती है.

केएल राहुल

केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर दिया है. अब वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. कई रिपोर्ट्स की माने तो आरसीबी KL Rahul को खरीद सकती है. इसके लिए RCB उनपर बड़ा दांव लगा सकती है.

क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक को आईपीएल 2025 के लिए LSG ने रिटेन नहीं किया.  क्विंटन डिकॉक टी 20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB, DC, MI और PBKS की टीम बड़ी बोली लगा सकती है. डिकॉक 2013 से 2024 के बीच 107 मैचों में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए डिकॉक ने 3157 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 140 नाबाद है. वे ओपनिंग बल्लेबाज हैं.

जोस बटलर

जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया है. बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ साथ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज भी हैं और इस छोटे फॉर्मेट में लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. नीलामी में उनके लिए भी कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. बटलर को भी 10 करोड़ से अधिक की राशि मिल सकती है. बटलर ने 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 3582 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 124 है.

जोश इंग्लिश

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश IPL 2024 में अनसोल्ड करेंगे, लेकिन इस बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कई टीमों की नजर जोश इंग्लिश पर रहेगी. इंग्लिश ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 में पिछले 1 साल में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और अकेले दम ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जीतवाए हैं.

फिल साल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट को रिलीज कर दिया है. वो एक विस्फोटक ओपनर हैं. IPL 2024 में साल्ट ने 12 मैचों की 12 पारियों में में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 435 रन बना थे. इस दौरान उनका औसत 39.54 और स्ट्राइक रेट 182.00 का रहा था. उनके बल्ले से 50 चौके और 25 छक्के निकले हैं. आईपीएल 2024 में उनका बेस्ट स्कोर 89* रन रहा है. ऐसे में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.

रहमानुल्लाह गुरबाज़

IPL 2024 मे फिल साल्ट के वापस इंग्लैंड लौटने के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को केकेआर मैनेजमेंट ने फोन कर वापस बुलाया. गुरबाज़ ने केकेआर को फिल्ट की कमी खलले नहीं दी. उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ सुनील नरेन के साथ ओपनिंग भी की और अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. इस अफगानी विकेटकीपर ने KKR को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी.

हालांकि केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब रहमानुल्लाह गुरबाज़ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, जहां कई टीमों की नजर उनपर होगी. ऐसा भी हो सकता है KKR अपने इस खिलाड़ी पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाओ, पूर्व भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया का माइंडगेम शुरू, खतरनाक गेंदबाज की बातें भारतीय फैंस को नहीं आएगी पसंद

Rishabh Pant IPL 2025 kl-rahul ipl-news-in-hindi Jos Buttler
Advertisment
Advertisment
Advertisment