IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर पर भी रिकॉर्डतोड़ बोली लगी है. हालांकि, केएल राहुल को पिछली बार से कम रकम मिली है. इन 3 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने 67.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि किस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किस टीम ने कितने करोड़ रुपये में खरीदा है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में किसने कितने करोड़ में खरीदा
ऋषभ पंत
IPL 2025 ऑक्शन में जैसे ही ऋषभ पंत का नाम आया, वैसे ही ऑक्शन हॉल में खलबली मच गई. एक के बाद एक टीम बिडिंग में हिस्सा लेने लगी और देखते ही देखते बोली 10 फिर 20 करोड़ तक चली गई. आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. यानी अब आईपीएल 2025 में पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेलते नजर आएंगे.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत भी मार्की प्लेयर थे और उनपर भी रिकॉर्डतोड़ बोली लगी. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. लेकिन, उनका ये रिकॉर्ड ज्यादा देर तक नहीं रह पाया, क्योंकि फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अय्यर अब अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
केएल राहुल
IPL 2025 नीलामी में केएल राहुल के महंगे बिकने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें नुकसान झेलना पड़ा. जी हां, 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे राहुल को खरीदने के लिए टीमों ने दिलचस्पी तो दिखाई मगर उनकी बोली ज्यादा आगे नहीं जा पाई. केएल को 14 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा. पिछले सीजन तक उन्हें 17 करोड़ रुपये सैलरी मिल रही थी और अब 14 करोड़ मिलेगी. ऐसे में उन्हें सीधे-सीधे 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह