KL Rahul : वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है. अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें वह चुनी गई टीम को लेकर बात कर रहे हैं. इस दौरान जब केएल राहुल के सिलेक्शन को लेकर सवाल किया गया, तो चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने उस वजह के बारे में बताया कि आखिर केएल को स्क्वाड में शामिल क्यों नहीं किया गया है...
क्यों नहीं मिला केएल राहुल को मौका?
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम के बारे में बात कर रहे हैं. कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल को लेकर किया गया कि उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम में क्यों नहीं चुना गया है? इसपर जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि, "राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश में थे. हमें लगता है कि संजू में लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की क्षमता है. यह उन जगहों के बारे में है, जिन्हें हमें भरने की जरूरत है, पंत का सपोर्ट करने के पीछे यही सोच है और सैमसन."
IPL में रन बना रहे हैं केएल
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में केएल राहुल का नाम ना देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीं, उनके मौजूदा प्रदर्शन की बात करें, तो इस वक्त केएल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं और लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 142.95 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं. वह सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शुमार हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर्स - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : 'पटाखे मंगाए थे, जो रखे ही रह गए...', रिंकू सिंह के सिलेक्ट ना होने पर छलका पिता का दर्द
Source : Sports Desk