IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. इस बार नीलामी में क्रिकेट फैंस की नजरें केएल राहुल की तरफ होंगी. राहुल को एलएसजी ने रिलीज कर दिया था इसलिए फैंस की दिलचस्पी इस बात में है कि कौन सी टीम आखिर राहुल को इस बार अपने साथ जोड़ेगी. संभावना जताई जा रही है कि राहुल आरसीबी में जा सकते हैं. खैर, राहुल का आरसीबी नहीं तो किसी न किसी टीम में जाना तो निश्चित है. अगले सीजन राहुल एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम करने वाले हैं.
राहुल, गेल और डी विलियर्स को छोड़ेंगे पीछे
केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. वे आईपीएल इतिहास के 11 वें सफल बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में वे गेल और डी विलियर्स को पछाड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाने में के मामले में लीग के 7 वें सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं.
तीनों के रिकॉर्ड पर नजर
केएल राहुल अबतक 132 मैचों में 4683 रन बना चुके हैं और लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले 11 वें बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल के 142 मैच में 4965 रन हैं और वे 8 वें सफल बल्लेबाज हैं जबकि डिविलियर्स 184 मैच में 5162 रन बनाकर 7 वें सफल बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में राहुल गेल और डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.
टॉप पर हैं विराट , धवन और रोहित
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. धवन ने 222 मैच में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6769 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 257 मैचों में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ओवररेटेड हैं ये 3 खिलाड़ी, जिन्हें मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज भी मिलना मुश्किल!
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिकेंगे ये 3 युवा खिलाड़ी, जिनके नाम भी नहीं जानते होंगे आप!
ये भी पढ़ें- IPL के दौरान कैसी होती है Players की डाइट, एनर्जी के लिए ये सुपरफूड खाते हैं भारत के फेमस खिलाड़ी