Advertisment

IPL 2025: ऑक्शन खत्म होने के बाद भी हर टीम के पर्स में बचा है पैसा, जानें फ्रेंचाइजी कैसे और कहां करेंगी इस्तेमाल?

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. ऑक्शन की समाप्ति के बाद भी सभी टीमों के पर्स में कुछ न कुछ राशि शेष है. आईए जानते हैं कि उन पैसों का टीमें कैसे इस्तेमाल करेंगी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
know how and when teams will use the remain purse amount after IPL 2025 mega auction

IPL 2025 Mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

 IPL 2025 Mega auction:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में शहर में 24 और 25 नवंबर को हुई नीलामी समाप्त हो गई है. इस बार ऑक्शन में बीसीसीआई ने सभी टीमों के लिए 120 करोड़ रुपये की राशि तय की थी. खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद बची हुई राशि के साथ टीमें उतरी थी. 182 खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने मिलकर 639.15 करोड़ खर्च किए. इसके बावजूद टीमों के पास  राशि बची हुई है. आईए जानते हैं कि बची हुई राशि का फ्रेंचाइजी कब और किस परिस्थिति में इस्तेमाल करती है. 

ये खिलाड़ी रहे सबसे महंगे

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे. उन्हें एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा. दूसरे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा. तीसरे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे. उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरेस्टो, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रहे. 

टीमों के पर्स में बची है इतनी राशि

ऑक्शन के बाद हर टीम के पर्स में अभी अभी राशि बची हुई है. आरसीबी के पास 75 लाख, पंजाब के पास 35 लाख, राजस्थान रॉयल्स के पास 30 लाख, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के पास 20-20 लाख,   गुजरात के पास 15 लाख, एलएसजी के पास 10 लाख और सीएसके- केकेआर के पास 5-5 लाख बचा हुआ है.  

कहां होगा इन पैसों का इस्तेमाल?

ऑक्शन के बाद टीमों के पास पर्स में जो राशि बची हुई है  उसका इस्तेमाल टीमें करती हैं. इस पैसों का इस्तेमाल तब होता जब टीम को किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंस की जरुरत होती है. ऐसा तब होता है जब सीजन के दौरान कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है और उसकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी की जरुरत पड़ती है. यहां ये भी नियम है कि जो खिलाड़ी इंजर्ड होता है उसके रिप्लेसमेंट के रुप में उससे कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ी का चयन ही किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देने से विल जैक्स के लिए RTM का इस्तेमाल न करने तक, ये रहे मेगा ऑक्शन के 5 सबसे बड़े मिस्टेक

ये भी पढे़ें-   IPL 2025: गांगुली से लेकर पोंटिंग तक सब लाइन में लगकर मिले, मेगा ऑक्शन का सबसे बड़ा स्टार निकला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-   NZ vs ENG: केन विलियमसन के हाथ से फिसली बड़ी उपलब्धि, अब करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

IPL 2025 ipl-news-in-hindi IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment