IPL 2021: पहले सीजन से लेकर अब तक ये टीमें बनी हैं चैंपियन

आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है. 15 अक्टूबर को इस सीजन का फाइनल है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. मैच का परिणाम आते ही IPL14 का चैंपियन मिल जायेगा. आइये एक नजर डालते हैं IPL के चैंपियन पर.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
ipl trophy

ipl trophy ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल लीग त्यौहार की तरह है. पिछले दो साल से आईपीएल लीग कोरोना महामारी के कारण  प्रभावित हुआ, और लीग को यूएई की सरजमी पर बीसीसीआई ने कराने का निर्णय लिया. इन दो सालों को छोड़ दें तो  गर्मी के मौसम में आईपीएल का आयोजन होता है. साल 2008 में जब आईपीएल लीग की शुरुआत हुई थी, तो सभी के  लिए ये एक नया प्रयोग था. क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर भी खुश थे कि देशी और विदेशी खिलाड़ी एक टीम में एक  साथ खेलेंगे. इस वक्त आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है. 15 अक्टूबर को इस सीजन का फाइनल है. फाइनल  मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. मैच का परिणाम आते ही आईपीएल 14  का चैंपियन मिल जायेगा. आइये एक नजर डालते हैं आईपीएल के चैंपियन पर. जो साल 2008 से लेकर पिछले सीजन  तक चैंपियन बनीं हैं. 

साल 2008 में आईपीएल लीग का पहला सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें भाग ली थी. इस सीजन का  फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. राजस्थान  रॉयल्स ने इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर आईपीएल की पहली चैंपियन बनी थी. इस मैच  में मैन ऑफ द् मैच यूसुफ पठान बनें थे. इस मैच में मैन ऑफ द् सीरीज शेन वाट्सन बनें थे. 

साल 2009 में आईपीएल लीग का दूसरा सीजन खेला गया था. इस सीजन में भी 8 टीमें भाग ली थी. इस सीजन का  फाइनल डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोहानसबर्ग में खेला गया था. डेक्कन चार्जर्स इस मुकाबले में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर आईपीएल के दूसरे सीजन की चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द्  मैच अनिल कुंबले बने थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज एडम गिलक्रिस्ट बनें थे. 

साल 2010 में आईपीएल लीग का तीसरा सीजन खेला गया था. इस सीजन में भी 8 टीमें भाग ली थी. इस सीजन का  फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था. चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को  22 रनों से मात देकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच सुरेश रैना बनें थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज  सचिन तेंदुलकर बनें थे. 

साल 2011 में आईपीएल लीग का चौथा सीजन खेला गया था. इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर को 58 रनों से मात देकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच मुरली विजय बनें थे. जबकि मैन  ऑफ द् सीरीज क्रिस गेल बनें थे. 

साल 2012 में आईपीएल लीग का पांचवा सीजन खेला गया था. इस सीजन में 9 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर  किंग्स को पांच विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच मनविंदर बिसला बनें थे. जबकि मैन  ऑफ द् सीरीज  सुनील नारायण बनें थे. 

साल 2013 में आईपीएल लीग का छठां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 9 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से  हराकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच किरोन पोलार्ड बनें थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज शेन  वाट्सन बनें थे. 

साल 2014 में आईपीएल लीग का सातवां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स  किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच मनीष पांडेय बनें थे.  जबकि मैन ऑफ द् सीरीज ग्लेन मैक्सवेल बनें थे. 

साल 2015 में आईपीएल लीग का आठवां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस चेन्नई को 41 रनों से हराकर चैंपियन  बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच रोहित शर्मा बनें थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज आंद्रे रसेल बने थे. 

साल 2016 में आईपीएल लीग का नौवां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रन से मात  देकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच बेन कटिंग बनें थे. इस सीजन में मैन ऑफ द् सीरीज विराट  कोहली बनें थे. 

साल 2017 में आईपीएल लीग का 10वां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायट्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायट्स  को एक रन से हराकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच क्रुणाल पांड्या बनें थे. जबकि मैन ऑफ द्  सीरीज बेन स्टोक्स बनें थे. 

साल 2018 में आईपीएल का 11वां सीजन खेला गया था. इस सीजन में भी 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का  फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था.  चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स  हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच शेन वाट्सन बनें थे. जबकि मैन  ऑफ द् सीरीज सुनील नारायण बनें थे. 

साल 2019 में आईपीएल का 12वां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का फाइनल  मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 1 रनों से  जीतकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच जसप्रीत बुमराह बनें थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज आंद्रे  रसेल बनें थे. 

साल 2020 में आईपीएल का 13वां सीजन खेला गया था. इस सीजन में 8 टीमें हिस्सा ली थी. इस सीजन का फाइनल  मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर  चैंपियन बनी थी. इस सीज में मैन ऑफ द् मैच ट्रेंट बोल्ट बनें थे. जबकि मैन ऑफ द् सीरीज जोफ्रा ऑर्चर बनें थे. कल  के मुकाबले के बाद आईपीएल के 14वें सीजन का चैंपियन मिल जायेगा.

Source : Sports Desk

ipl ipl2021 ipl-today-match mi csk kkr dc ipl champion
Advertisment
Advertisment
Advertisment