कोहली के सामने इस IPL 2023 में हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड, बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

King Kohli Records IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
kohli is going to make records in ipl 2023

kohli is going to make records in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

King Kohli Records IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो रहा है. गुजरात की नजर दूसरी ट्रॉफी पर है, वहीं चेन्नई वापस से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. अगर हार्दिक की टीम इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सीजन अपने नाम कर ले जाती है तो चेन्नई और मुंबई के बाद तीसरी ऐसी टीम होगी जो आईपीएल का खिताब लगातार दूसरी बार जीत पाई हो. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से हार्दिक अपनी प्लानिंग के साथ इस सीजन (IPL 2023) में आते हैं. वहीं बात अगर कोहली की करें तो इस सीजन ये महान खिलाड़ी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज

सबसे ज्यादा आईपीएल शतक का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो वो है क्रिस गेल के नाम. गेल ने 6 शतक आईपीएल में लगाए हैं. वहीं अगर विराट की बात करें तो 5 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में एक शतक लगाते ही वो गेल की बराबरी कर लेंगे. वहीं 2 शतक के बाद धमाकेदार गेल के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

7000 रनों का आंकड़ा 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन इस समय कोहली के नाम ही हैं. कोहली ने 224 मैचों में 6624 रन बनाए हैं. 7000 रनों के जादूई आंकड़े से सिर्फ 376 रन दूर हैं. आईपीएल 2023 में ये कारनामा करते ही कोहली आईपीएल इतिहास के पहले प्लेयर बन जाएंगे जिसने सबसे पहले 7000 के क्लब में एंट्री मारी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!

कैचों का कर सकते हैं शतक

कोहली इस आईपीएल में अपने कैचों का शतक भी लग सकते हैं. अभी की बात करें तो 93 कैच कोहली के नाम हैं. यानी 7 कैच लेते ही किंग कोहली रैना (109) और पोलार्ड (103) के बाद तीसरे प्लेयर बन जाएंगे, जो 100 कैच ले चुके हैं. 

ipl-2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 MS Dhoni IPL 2023 ipl 2023 news rules indian premier league 2023 new rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment