IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए 2 दिन बाद मिनी ऑक्शन होना है. सभी टीमें तैयारी में लगी हुई हैं. साथ में बीसीसीआई भी अपनी कमर कस चुका है. फैंस की बात करें तो सबकी नजर टीमों पर है. धोनी, रोहित, कोहली सभी इस आईपीएल को जीतना चाहते हैं. लेकिन कोहली पर कुछ ज्यादा ही बड़ी जिम्मेदारी है. क्योंकि बेंगलुरु की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल अपने नाम नहीं कर पाई है. आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी किया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
आईपीएल 2023 जीतने के लिए कोहली ने खास प्लान बनाया है. वह प्लान यह है कि शुरुआत में बल्लेबाजी में आक्रमक रुख अपनाना है. टी20 की बात जब भी आती है तो हमेशा से प्रेशर महत्वपूर्ण होता है. अगर बल्लेबाजी पर प्रेशर है तो रन नहीं बन पाते हैं. अगर वहीं गेंदबाजों पर प्रेशर है तो अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं हो पाती है. टी-20 विश्वकप में भी यही रणनीति कोहली ने अपनाई थी और उसका फायदा उन्हें मिला.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
आने वाले सीजन में कोहनी चाहेंगे कि बेंगलुरु को आईपीएल का बॉस बनाया जाए. साल 2008 के बाद से ही बेंगलुरु की टीम कोशिश बहुत कर रही है. ट्रॉफी के पास जाती है लेकिन उसे अपने नाम नहीं कर पाती है. आने वाला सीजन कोहली के लिए बेहतरीन मौका है. क्योंकि भारत में आईपीएल अपनाने रंग में नजर आएगा. बस बेंगलुरु की टीम और कोहली को ध्यान में रखना है कि अच्छे खिलाड़ियों के साथ अच्छी फॉर्म पर काम किया जाए.
Source : Shubham Upadhyay