Advertisment

IPL 2025: आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर हुए KKR से बाहर! 24.75 करोड़ वाला खिलाड़ी को भी रिटेन नहीं करेगी केकेआर

KKR Retention List IPL 2025: आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर की टीम इस सीजन आंद्रे रसेल को रिलीज करने का मन बना चुकी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR Retained Players List IPL 2025

आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर हुए KKR से बाहर! (Social Media)

Advertisment

KKR Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर इस सीजन आंद्रे रसेल को रिटेन नहीं करने वाली है. वहीं मिचेल स्टार्क भी टीम रिलीज कपने जा रही है. इसके अलावा पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर से भी KKR रास्ते अलग करने का मन बना चुकी है.

रसेल नहीं होंगे रिटेन

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की खबर के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार आंद्रे रसेल को रिटेन करने के मूड में नहीं है. रसेल लंबे समय से KKR का हिस्सा रहे और हर बार टीम ने उन्हें रिटेन किया है. उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन IPL 2025 के लिए केकेआर उन्हें रिटेन नहीं कर रही है.

वहीं 24.75 करोड़ में खरीदे गए मिचेल स्टार्क को भी केकेआर रिलीज करना चाहती है. IPL 2024 के प्लेऑफ के मैचों में स्टार्क का प्रदर्शन दमदार भी रहा था. हालांकि, इसके बावजूद केकेआर उन्हें रिलीज करने का मन बना चुकी है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी केकेआर रिटेन नहीं करेगी.

KKR इन 4 खिलाड़ी को करेगी रिटेन

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. रिंकू सिंह ने KKR के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वो आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किया था. उन्होंने 20.15 के शानदार औसत के साथ गेंदबाजी किया था. 

सुनील नारायण (Sunil Narine) KKR के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया है. उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी कमाल का है. आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में KKR अपने इस स्टार खिलाड़ी पर फिर से भरोसा जता रही है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आई गई SRH की रिटेंशन लिस्ट, 20 लाख से सीधे करोड़पति बना ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

IPL 2025 kolkata-knight-riders shreyas-iyer ipl-news-in-hindi andre russell Mitchell Starc
Advertisment
Advertisment