KKR : वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद एक बार फिर से पूरे क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल का शोर सुनाई दे रहा है. आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. फिलहाल सभी टीमों में अदला-बदली का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने सबसे बड़े खिलाड़ी यानि आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज कर सकती है.
KKR उठाएगी बड़ा कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, KKR फ्रेंचाइजी आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज करने की योजना बना रही है. अगर फ्रेंचाइजी किसी अन्य टीम के साथ रसेल को ट्रेड नहीं कर पाती है, तो सीधे तौर पर कैरेबियाई स्टार को रिलीज कर देगी. अब यदि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसेल को रिलीज कर दिया, तो फिर वह सालों बाद ऑक्शन में नजर आएंगे. आंद्रे रसेल पिछले 9 सालों से कोलकाता के साथ बने हुए हैं. रसेल ने 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था,
हालांकि शुरुआती 2 साल वो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए. रसेल ने 2014 में केकेआर का दामन थामा था, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रसेल ने अकेले अपने दम पर फ्रेंचाइजी को अनगिनत मुकाबले भी जिताए, लेकिन पिछले कुछ सीजन से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है. 2020 में उन्होंने 10 मैचों में केवल 117, 2021 के सीजन में 10 मैचों में 183, 2022 के 14 मैचों में 335 और आईपीएल 2023 में कुल 227 रन बनाए. आईपीएल 16 में तो वह मात्र 7 विकेट ही ले सके थे.
बता दें कि, आईपीएल का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा. ये पहला मौका है, जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में आयोजित किया जाएगा. ऑक्शन से पहले 26 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करनी है.
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : KKR छोड़ अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे रिंकू सिंह? नेहरा का बयान आया सामने
KKR में हुई है गौतम गंभीर की वापसी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बतौर मेंटॉर साथ जोड़ा है. गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे. इस दौरान उन्होंने 2 बार टीम को ट्रॉफी जिताई. मगर, फिर वह KKR से अगल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली का नेतृत्व भी किया. वहीं, साल 2022 में नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना मेंटॉर चुना था. मगर, अब एक बार फिर केकेआर में गंभीर की वापसी हो गई है.
ये भी पढ़ें : Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने CSK को दिया बड़ा झटका, इस कारण IPL 2024 से वापस लिया नाम
Source : Sports Desk