Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए केकेआर है तैयार, जीत सकती है ये सीजन

KKR IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
kolkata knight riders is going to win ipl 2023 shreyas iyer

kolkata knight riders is going to win ipl 2023 shreyas iyer ( Photo Credit : Twitter)

KKR IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. वहीं गुजरात की बात करें तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. देखने वाली बात है कि किस तरह से हार्दिक धोनी की चुनौतियों का सामना करते हैं. इस सीजन कोलकाता की टीम से उम्मींदे काफी ज्यादा हैं. टीम अभी तक आईपीएल के दो सीजन अपने नाम करने में सफल हुई है . उसके बाद से टीम बस कोशिश ही कर पा रही है.

Advertisment

टीम की बल्लेबाजी है कमाल की 

टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.

ऑलराउंडर भी हैं तैयार

किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर केकेआर की बात करें तो टीम के पास वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं. 

गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी

अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार केएल राहुल की टीम अलग ही नजर आ सकती है.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन:

एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

केकेआर आईपीएल 2023 के लिए टीम :

Advertisment

ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह

गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)

kkr kkr playing 11 ipl-news-in-hindi ipl-news kkr ipl 2023 ipl-2023
Advertisment
Advertisment