Rinku Singh IPL Salary : आईपीएल 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीम ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस समय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल हार्दिक ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का साथ छोड़ दिया है और अपनी पुरानी टीम में लौट आए हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने ट्रेड किया है, जिसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं युवा ऑलराउंडर रिंकू सिंह को आईपीएल में खेलने के लिए कितने रुपये मिलते हैं. चलिए बताते हैं.
IPL में इन टीमों के लिए खेले हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह इस समय सबसे बड़े मैच फिनिशर के रूप में उभर रहे हैं. आईपीएल में अपनी फिनिशर की भूमिका के वह टीम इंडिया में भी धमाल मचा रहे हैं. वह आखिरी के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. उन्होंने साल 2017 में पंजाब किंग्स के साथ अपनी डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2018 में केकेआर टीम में शामिल हुए. तब से ही वह कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya : हो गया खुलासा ! इस वजह से गुजरात छोड़ MI में लौटे हार्दिक पांड्या
IPL में रिंकू सिंह की कीमत बस इतने रुपये
रिंकू सिंह को उनके डेब्यू सीजन में पंजाब किंग्स ने 10 लाख में खरीदा था. इसके बाद आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसके बाद वह आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने. इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 55 लाख में अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2023 में भी वह 55 लाख की सैलरी पर ही खेले थे और इस बार भी आईपीएल 2024 के लिए KKR ने 55 लाख रुपये में ही उन्हें रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी! अब दुबई में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
रिंकू सिंह का आईपीएल करियर
रिंकू सिंह आईपीएल में अभी तक 31 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 36.25 की औसत से 725 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये रन आखिरी के ओवर्स में आकर 142.16 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.