Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Dream11 Prediction : आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है. जहां, कोलकाता की टीम 16 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, वहीं मुंबई के पास 8 अंक हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा है. शनिवार को मुंबई और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. यदि आप इस मैच में अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आपको हम यहां कुछ ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको बड़ा ईनाम जिता सकते हैं...
कोलकाता और मुंबई के हेड टू हेड आंकड़े (KKR vs MI Head to Head)
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 23 मैच मुंबई ने जीते हैं, जबकि 10 मुकाबलों में कोलकाता ने बाजी मारी है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में है. लेकिन, इस सीजन कोलकाता की टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखकर उन्हें हल्के में बिलकुल नहीं लिया जा सकता है. इतना ही नहीं केकेआर अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी, जिसका एडवांटेज उसे मिल सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम 11 टीम :
कप्तान - सुनील नरेन
उपकप्तान - रोहित शर्मा
विकेटकीपर - फिल सॉल्ट
बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर - आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), हार्दिक पांड्या
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क
दोनों टीमों का स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुशमंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, अल्लाह गज़नफ़र और फिल साल्ट.
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रित बुमरा, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड.
Source : Sports Desk