KKR vs MI Pitch Report : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में होना है. जहां, एक ओर केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है, वहीं मुंबई के लिए इस सीजन अंतिम-4 में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है. अब कोलकाता और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि कोलकाता की पिच कैसी रहने वाली है? यहां गेंदबाजों को मदद मिलेगी या फिर बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा...
कैसी रहेगी कोलकाता की पिच? (KKR vs MI Pitch Report)
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला ईडेन-गार्डेन्स में खेला जाने वाला है. यहां कि पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए अच्छा यही रहेगा कि वो पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल करें. आंकड़ों कि मानें तो यहां बाद मे बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है और कोलकाता में बढ़ती नमी के कारण मैच में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिल सकता है. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है और टॉस काफी अहम रोल निभाने वाला है.
किसका पलड़ा रहेगा भारी? (KKR vs MI Head to Head)
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 23 मैच मुंबई ने जीते हैं, जबकि 10 मुकाबलों में कोलकाता ने बाजी मारी है. हेड टू हेड रिकॉर्ड तो पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में है. लेकिन, इस सीजन कोलकाता की टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखकर उन्हें हल्के में बिलकुल नहीं लिया जा सकता है. इतना ही नहीं केकेआर अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी, जिसका एडवांटेज उसे मिल सकता है. आपको बता दें, ये मैच मुंबई के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : KKR vs MI Dream11 Prediction : कोलकाता और मुंबई मैच ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, इसे चुनें कप्तान
Source : Sports Desk