आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियां दिन पर दिन तेज होती जा रही हैं. 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन भी हो चुका है. फ्रेंचाइजियों को शेड्यूल जारी होने का इंतजार है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है. दिल्ली ने ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों को खरीदा है. सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर डीसी ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को पांच करोड़ पचास लाख रुपए में खरीदा है. आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का एक गेंदबाज रंग में आ गया है. जिसके प्रदर्शन को देखकर दिल्ली कैपिटल्स खुश हुई होगी.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. कुलदीप यादव मौजूदा वक्त में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी इस प्रदर्शन को देखकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) काफी हैप्पी होगी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 10 ओवर की गेंदबाजी की 5.10 की बेहतरीन इकानमी से 51 रन खर्च किया और तीन विकेट अपने नाम किया. चाइनामैन ने बेहतरीन गेंदबाजी कर श्रीलंका (Sri Lanka) की बल्लेबाजी को कमजोर कर दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी की फॉर्म को देखकर दिल्ली कैपिटल्स खुशी से झूमी!
पिछले 6 वनडे मैच में कुलदीप का ऐसा रहा है प्रदर्शन
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पिछले 6 ओडिआई मैचों की बात करें तो उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया है. उनको विकेट लेने की औसत पर गौर करें तो हर मुकाबलों में दो विकेट अपने नाम किया है. मौजूदा वक्त में वह जिस लय में हैं, अगर यही लय आईपीएल 2022 में बरकरार रह गया तो दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा फायदा होगा. उनके पास आईपीएल का भी अनुभव है, ऐसे में अगर वह इसी लय से गेंदबाजी करते रहे तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से DC की उम्मीद जगी, बन सकती है चैंपियन!
आईपीएल में कुलदीप यादव की ऐसी रही है गेंदबाजी
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के आईपीएल करियर की बात करें तो वह आईपीएल में अब तक 59 मैच खेले हैं. 57 पारियों में उन्होंने 8.32 की इकानमी से 61 विकेट अपने नाम किया है. उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल में 14 रन खर्च कर चार विकेट उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुलदीप यादव बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे. अब देखना है कि आईपीएल में वह कैसी गेंदबाजी करते हैं.